कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दतिया में स्थित प्रसिद्ध मां पीतांबरापीठ के दर्शन किए। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ नेता कमल नाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे। राहुल दो दिन के मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। इसकी शुरुआत वह ग्वालियर संभाग के प्रसिद्ध मां पीतांबरापीठ के दर्शन करने के साथ की है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी अपने इस दौरे के दौरान छह जनसभाओं के साथ-साथ दो रोड शो भी करेंगे।
पीतांबरापीठ से दौरे की शुरुआत
राहुल गांधी ने आज अपने मध्य प्रदेश दौरे की शुरुआत दतिया में प्रसिद्ध मां पीतांबरापीठ के दर्शन से की है। इसके बाद दतिया स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी हेलिकॉप्टर से ही डबरा जाएंगे। यहां वो जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष इसके बाद ग्वालियर पहुंचकर माधव राव सिंधिया की समाधि पर जाएंगे और उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।
राहुल गांधी का रोड शो
राहुल गांधी 15 अक्टूबर की शाम ग्वालियर में रोड शो करेंगे। इसके बाद फूल-बाग ग्राउंड में राहुल गांधी आम सभा को संबोधित करेंगे। यहां उनके निशाने पर यकीनन प्रदेश की भाजपा सरकार होगी। कांग्रेस ने राहुल गांधी के दौरे का जो कार्यक्रम जारी किया है, उसके मुताबिक, मध्यप्रदेश दौरे के दूसरे दिन यानि 16 अक्टूबर को राहुल गांधी ग्वालियर किला स्थित गुरुद्वारा श्री दाता बंद छोड़ साहिब के दर्शन करेंगे।
कमलनाथ समेत कई नेता होंगे राहुल के साथ
गुरुद्वारा श्री दाता बंद छोड़ साहिब के दर्शन करने के बाद राहुल गांधी श्योपुर मेला ग्राउंड में आमसभा को संबोधित करेंगे। श्योपुर के बाद राहुल सबलगढ़ पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद जौरा में जनसभा को संबोधित कर 26 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे।