वेदान्ती का दावा, अस्सी प्रतिशत मुसलमान चाहता है कि राममंदिर बने

अयाेध्या : विगत दिनों राम मन्दिर निर्माण के लिए आमरण-अनशन करने वाले महन्त परम हंसदास का कुशलक्षेम जानने रविवार काे उनके आश्रम तपस्वी छावनी पर पूर्व सांसद रामविलास दास वेदान्ती आये। उन्होंने कहा कि महन्त परमहंस का अनशन अब सफल होते दिख रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इस्लाम व मुस्लिम समाज के लाेगाें ने वार्ता कर सुप्रीमकाेर्ट की आज्ञा के अनुसार राम मन्दिर के लिए पहल प्रारम्भ की है। इस पर हम सभी काे सफलता मिलेगी और सफलता मिलने के बाद सुप्रीम काेर्ट के जज उस पर अपनी मुहर लगायेंगे। अस्सी प्रतिशत मुसलमान चाहता है कि राममंदिर बने।

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि देश में कोई खून-खराबा व दंगा न हाे। आपसी सद्भावना के अनुसार जहां रामलला विराजमान हैं वहां भव्य मंदिर का निर्माण हाे। अयाेध्या के बाहर जहां भी मुसलमान चाहें वह मस्जिद बनवा सकते हैं लेकिन बाबर के नाम की काेई मस्जिद देश के किसी कोने में नहीं बन सकती। मुझे पूर्ण विश्वास है 2018 में राममन्दिर का निर्माण प्रारम्भ हाे जायेगा। वह भी 6 दिसम्बर के पहले-पहले। हाे सकता है मन्दिर का निर्माण नवम्बर माह में ही शुरू हाे जाए। इस सम्बंध में सम्पर्क यथाशक्ति हाे रहा है। इसके लिए हिन्दू-मुसलमान सब तैयार हाे रहे हैं। विहिप, संघ के सभी लाेगाें से राममन्दिर के सम्बन्ध में वार्ता हाे चुकी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com