एक माह में पूरी तरह संवर जाएगा प्रयागराज : सीएम योगी

इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिन के प्रवास के दौरान रविवार को पत्रकारों से कुम्भ कार्यों की प्रगति पर संतोष जताते हुए कहा कि युद्धस्तर पर चल रहे कार्य उन्होंने लगातार देखे तथा अब विश्वास है कि अगले एक माह में प्रयागराज पूरी तरह संवर जाएगा और अब प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पण कराने का प्रस्ताव भेजा जाएगा। उन्होंने पत्रकारों और पूरे समाज को इस राष्ट्रीय आयोजन में अपना सकारात्मक सहयोग देने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि इस नगर का एक भव्य एवं दिव्य स्वरूप कुम्भ के पहले साकार होने में अब कोई सन्देह नहीं है। एक प्रश्न के जवाब में कहा कि बहुत शीघ्र ही इस नगर का नाम प्रयागराज हो जाएगा। पिछले दो दिनों में उन्होंने प्रयागराज का लगातार भ्रमण किया है और पुराने नगर में नगर विकास मंत्री की अगुवाई में ही एक अलग टीम निरीक्षण के लिये भेजी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नवम्बर के अंत तक सभी कार्य पूरे हो जाएंगे तथा उनका लोकार्पण प्रधानमंत्री के कर कमलों से कराये जाने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। मुख्यमंत्री के कुम्भ कार्यों के स्थलीय निरीक्षण में उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, स्टाम्प मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी, महापौर अभिलाषा गुप्ता, विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी के साथ अपर पुलिस महानिदेशक एस.एन. साबत, मण्ड़लायुक्त डा.आशीष कुमार गोयल, पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी सुहास एल.वाई, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी, अपर नगर आयुक्त ऋतु सुहास सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण भी साथ थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com