नई दिल्ली : सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ सोशल मीडिया पर वायरल खबर मामले में रविवार को भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने साथी सांसद का बचाव करते हुए इसे विपक्ष की साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि फेक न्यूज फैलाने वाले शातिर लोग गुजरात की तर्ज पर दिल्ली को हिंसा की आग में झोंकना चाहते हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सांसद रमेश बिधूड़ी के साथ अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 2019 में नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। ऐसे में इस बात से परेशान लोग ही इस प्रकार का दुषप्रचार कर उनके रास्ते में बाधा खड़ी करना चाहते हैं। उन्होंने ऐसे प्रयासों की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि रमेश बिधूड़ी केवल उत्तर प्रदेश और बिहार के ही नहीं बल्कि दिल्ली में रहने वाले सभी राज्यों के लोगों की लड़ाई लड़ने वाले व्यक्ति हैं।
उन्होंने इस मामले में उक्त खबर को ट्वीट और रीट्वीट करने वालों पर तथ्यों को अपने स्तर पर जांचने की सलाह देते हुए कहा कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, इससे समझ आता है कि पढ़ाई का महत्व क्या होता है। तेजस्वी यादव ने बिना पढ़े-समझे इस प्रसंग को ट्वीट कर दिया। उन्होंने कहा कि जबकि यह मामला पहली नजर में ही फर्जी है, क्योंकि इसमें किसी अखबार का नाम नहीं है और न ही किसी संवाददाता का नाम है। भाजपा के दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि राजनीति में उनके लिए इस तरह के आरोप कोई नई बात नहीं है। 2014 में लोकसभा चुनाव में उनके खिलाफ केजरीवाल गैंग ने झूठे पंफलेट छापकर बदनाम करने की साजिश की थी कि उन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस पर मानहानि का मामला चल रहा है।