कांग्रेस ने की मांग, एमजे अकबर पर चुप्पी तोड़ें पीएम मोदी

नई दिल्ली : कांग्रेस ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनकी सरकार में शामिल मंत्री एवं वरिष्ठ पत्रकार एमजे अकबर पर ‘मीटू’ मामले में अपनी चुप्पी तोड़ने की मांग की है। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने यहां कहा कि यह महिलाओं की अस्मिता और उनके सम्मान का विषय है। संबंधित मंत्री को इसपर त्वरित सफाई देनी चाहिए लेकिन साथ ही यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी जिम्मेदारी है कि वह इस पर कुछ कहें। उन्होंने कहा कि ऐसा देखने में आया है कि प्रधानमंत्री अक्सर महत्वपूर्ण प्रश्नों पर चुप्पी साधे रहते हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के पिछले चार सालों में कोई प्रेसवार्ता नहीं करने का भी मुद्दा उठाया। उल्लेखनीय है कि विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर रविवार को विदेश की अपनी अधिकारिक यात्रा से लौट आए। उन्होंने कहा कि उनपर लगे आरोप गलत हैं और वह इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। कुछ महिला पत्रकारों ने हाल ही में अकबर पर यौन शोषण संबंधित आरोप लगाये थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com