नई दिल्ली : देशभर में चल रहे ‘मी टू अभियान’ के तहत पूरे देश में अलग-अलग क्षेत्र की शख्सियतों पर बरसों, दशकों पुराने यौन शोषण मामलों को लेकर आरोप लग रहे हैं। इसकी शुरुआत बॉलीवुड की फ्लॉप अभिनेत्री रही तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड कलाकार नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाकर की। इसके अलावा साजिद खान, विकास बहल, रजत कपूर, सुभाष कपूर, सुभाष घई, आलोकनाथ, कैलाश खेर सहित कई बॉलीवुड हस्तियों पर आरोप लगे हैं। अब ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ‘द वॉयर’ के पत्रकार विनोद दुआ पर एक पत्रकार और फिल्म निर्देशक ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। उस महिला ने बताया कि वो जिस समय विनोद दुआ से मिली, उस समय वो दिल्ली के एक मीडिया कॉलेज से स्नातक की हुई थी और नौकरी के सिलसिले में विनोद दुआ से मिली थी।
‘गुलाबी गैंग’ जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुकी निष्ठा जैन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वो 1989 में दिल्ली के जामिला मिलिया इस्लामिया के पत्रकारिता एवं जनसंचार संस्थान से स्नातक की हुई थी। तब विनोद दुआ एक प्रोडक्शन हाउस के जरिए एक राजनैतिक व्यंग्य पर आधारित कार्यक्रम बनाने की तैयारी में थे। बकौल निष्ठा जैन, उस दिन उनका जन्मदिन था और वो साड़ी पहनकर विनोद दुआ के कार्यालय गई। केबिन में घुसते ही विनोद दुआ ने एक गंदा, लैंगिक विषयक चुटकुला सुनाया। जब उन्होंने विनोद दुआ से इंटर्नशिप करने के लिए हर महीने पांच हजार रुपये मांगे तो विनोद दुआ ने पूछा- तुम्हारी इतनी औकात है? निष्ठा जैन के मुताबिक वो एक दु:स्वप्न की तरह था। उसके बाद निष्ठा जैन ने ‘न्यूज़ट्रैक’ वीडियो मैगजीन में काम करना शुरू किया। तब विनोद दुआ कई बार उसके ऑफिस की पॉर्किंग में मिले और एक बार उसे अपनी एसयूवी/जीप में बैठाकर उससे छेड़छाड़ भी की।