127 रनों पर सिमटी वेस्टइंडीज की दूसरी पारी, भारत को 72 रन का टारगेट

हैदराबाद : भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की दूसरी पारी केवल 127 रनों पर सिमट गई। वेस्टइंडीज ने भारत पर 71 रनों की बढ़त हासिल की है और अब भारतीय टीम को श्रृंखला में क्लीन स्विप करने के लिए 72 रनों की जरूरत है। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में में 311 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 367 रन बनाये थे। दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम 1-0 से आगे है। भारत ने पहला टेस्ट एक पारी और 272 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में सुनील अम्बरीश ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। सुनील के अलावा साई होप ने 28, हेटमायर ने 17 और कप्तान जेसन होल्डर ने 19 रन बनाए। भारत की तरफ से दूसरी पारी में एक बार फिर उमेश यादव ने चार,रवीन्द्र जडेजा ने तीन, रविचंद्रन अश्विन ने दो और कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया।

इससे पहले आज सुबह भारत की पहली पारी 367 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से पृथ्वी शॉ ने 70, रिषभ पंत ने 92,अजिंक्या रहाणे ने 80, कप्तान विराट कोहली ने 45 और रविचंद्रन अश्विन ने 35 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्डर ने पांच, गैब्रियल ने तीन और जोमेल वारिकन ने 2 विकेट लिया। भारत की तरफ से उमेश यादव ने सर्वाधिक 6 विकेट लिये। उमेश के अलावा कुलदीप यादव ने तीन और अश्विन ने 1 विकेट लिया। इस टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम ने एक बदलाव किया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह शर्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी गई है। शर्दुल अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com