बालाघाट : लांजी थाना परिसर के पुलिस क्वार्टर में महिला आरक्षी सरिता चापेकर पर रविवार को सुबह उसके जीजा दिनेश बानेकर ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे महिला आरक्षक सरिता चापेकर के गर्दन के पीछे, सिर, हाथ और शरीर के अन्य जगह पर चोटें आई हैं। गंभीर हालत में लांजी उपस्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। लांजी थाना प्रभारी नितिन अमलावत की मानें तो महिला आरक्षी सरिता चापेकर बहेला थाना में पदस्थ है, जो लांजी पुलिस क्वार्टर में निवास करती है, जिसके यहां विगत कुछ दिनों से उसकी बहन आई हुई थी।
बीते दिवस नागपुर निवासी उसका जीजा दिनेश बनकर भी आया था। रविवार को सुबह पारिवारिक विवाद के दौरान जीजा और बहन में बीच-बचाव करने गई महिला आरक्षी सरिता चापेकर पर घर के चाकू से जीजा दिनेश बानेकर ने जानलेवा हमला कर दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल सरिता चापेकर को लांजी उपस्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। आरोपी जीजा दिनेश बानेकर को महिला आरक्षी पर जानलेवा हमला करने के अपराध धारा 307 में गिरफ्तार कर लिया गया है।