नई दिल्ली : ब्रिटेन ने आठवें सुल्तान जोहोर कप का खिताब जीत लिया है। खिताबी मुकाबले में ब्रिटेन ने भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम को 3-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में भारत ने फाइनल सहित कुल छह मुकाबले खेले और चार में जीत दर्ज की। बाकी दो मैचों में उसे ब्रिटेन के ही हाथों हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले आखिरी लीग मैच में भारतीय टीम को ब्रिटेन ने 3-2 से ही मात दी थी। खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने जोरदार शुरुआत की और मैच के चौथे मिनट में ही गुरसाहिब जीत ने गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी।
हालांकि तीन मिनट बाद ही सातवें मिनट में मैथ्यू रामशॉ ने ब्रिटेन को 1-1 की बराबरी दिला दी। मध्यांतर तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं। मध्यांतर के बाद ब्रिटेन की टीम और आक्रामक हो गई और मैच के 39वें मिनट में ओट्स ने गोल कर ब्रिटेन को 2-1 से आगे कर दिया। इस गोल के 8 मिनट बाद ही 42वें मिनट में ओट्स ने मैच का अपना दूसरा गोल करते हुए ब्रिटेन की बढ़त 3-1 कर दी। मैच के 55वें मिनट में अभिषेक ने गोल कर स्कोर 3-2 कर दिया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। इसी के साथ ब्रिटेन ने आठवें जोहोर कप का खिताब अपने नाम कर लिया।