एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, गोमती नगर में आयोजन
लखनऊ : नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के अवसर पर एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, गोमतीनगर द्वारा शनिवार को डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सरस इंस्टीट्यूट ऑफ परफारमिंग आर्टस् के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखिका सुनीता एरन ने दीप जलाकर डांडिया नाइट का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर एमिटी इंटरनेशनल स्कूल गोमतीनगर की प्रधानाचार्या रचना मिश्रा, रोटी कपड़ा फाउंडेशन की अध्यक्षा शोभा ठाकुर, संस्थापक आशुतोष चौबे, सरस इंस्टीट्यूट ऑफ परफारमिंग आर्टस् की निदेशिका पूजा शुक्ला भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत करते हुए रचना मिश्रा ने कहा कि आज के तनाव और भागदौड़ भरे जीवन में त्योहार राहत देने का काम करते हैं। ऐसे मौकों पर घर परिवार और मित्रों से मिलने का अवसर भी होता है। कार्यक्रम में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की शिक्षिकाओं ने विशेष प्रस्तुति के साथ डांडिया खेलने की शुरूआत की जिसके बाद गरबे की धुनों और रंग बिरंगी लाइटों ने महौल को संगीतमय कर दिया। देवी गीतों के साथ ताल पे ताल मिलाते हुए लोगों ने डांडिया खेला। स्कूल के विद्यार्थियों और उनके साथ आए अभिभावकों ने भी जमकर डांडिया नृत्य का आनन्द उठाया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में सभी ने भक्तिभाव के साथ डांडिया और गरबा खेला। कार्यक्रम में सबसे बेहतर डांडिया खेलने वालों को पुरस्कृत भी किया गया।