लखनऊ : दीपावली और छठ पूजा पर यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे प्रशासन गोरखपुर से मुम्बई के लिए लखनऊ होते हुए 20 अक्टूबर एक स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इस स्पेशल ट्रेन का संचालन पांच फेरों में किया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) संजय यादव ने शनिवार को बताया कि 02597 गोरखपुर-मुम्बई स्पेशल ट्रेन को 20, 27 अक्टूबर व 03, 10 एवं 17 नवम्बर को प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से सुबह 8.25 बजे चलाया जाएगा। यह ट्रेन खलीलाबाद,बस्ती, गोण्डा होते हुए दोपहर 1.40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यहां से कानपुर सेंट्रल, उरई, झांसी व भोपाल होते हुए अगले दिन दोपहर 12.15 बजे मुम्बई पहुंचेगी। वापसी में 02598 मुम्बई -गोरखपुर स्पेशल को 21, 28 अक्टूबर व 04, 11 एवं 18 नवम्बर को रविवार मुम्बई से दोपहर 2.20 बजे चलाया जाएगा। यह ट्रेन भोपाल, झांसी होते हुए अगले दिन 1.50 बजे लखनऊ पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि गोरखपुर-मुम्बई स्पेशल ट्रेन के संचालन से दीपावली और छठ पूजा पर यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी जिससे वे आरामदायक यात्रा कर सकेंगे।