लखनऊ : राज्य के कर्मचारियों के लिये 60 दिन का बोनस की मांग उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ ने की है। शनिवार को उप महामंत्री सुरेश सिंह यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार के कार्मिकों को मिलने वाले 76 दिनों के बोनस के सापेक्ष ही प्रदेश के कार्मिकों को 60 दिन का बोनस दिया जाना चाहिए। वहीं, उन्होंने योगी सरकार से दीपावली के पूर्व बोनस व डीए का भुगतान की बात कही है। उन्होंने प्रदेश चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती के साथ ही आउट सोर्सिंग पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि भाजपा अब सरकार में है, अपने चुनावी वायदे को पूरा करे।