बेगूसराय (बिहार) : बाबरी ढांचा गिराए जाने के बाद 26 साल से रामलला तंबू में विराजमान हैं। लेकिन सरकारें राम मंदिर निर्माण के लिए ठोस पहल नहीं कर रही है। राम जन्मभूमि पर अध्यादेश लाकर सरकार शीघ्र मंदिर निर्माण करे। इसके लिए 15 नवंबर से दो दिसंबर तक देश के सभी संसदीय क्षेत्रों में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल जनसभा करेगी। बेगूसराय में दो दिसंबर को सभा का आयोजन किया जा रहा है। सभा को बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सह आरएसएस प्रचारक सोहन सोलंकी संबोधित करेंगे। यह बातें विश्व हिंदू परिषद के बिहार झारखंड धर्म प्रसार प्रमुख जवाहर झा ने शनिवार को बेगूसराय में आयोजित प्रेसवार्ता में कही।
उन्होंने कहा कि ढांचा विध्वंस के 26 साल बाद भी मंदिर का निर्माण नहीं होना हिंदू समाज को खल रहा है। मंदिर निर्माण के संकल्प के लिए 18 से 25 दिसंबर तक देश के सभी छह लाख गांवों में अनुष्ठान होगा। बजरंग दल के विभाग संयोजक शुभम भारद्वाज, जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह, जिला गोरक्षा प्रमुख पंकज कुमार आदि ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाने हेतु सरकार पर दबाव बनाने के लिए विहिप, बजरंग दल द्वारा दिसंबर तक के लिए कई स्तरीय कार्यक्रम तैयार कर उस पर काम हो रहा है, जिसमें हिंदू समाज के सभी मतों के अनुयायी शामिल हो रहे हैं। बेगूसराय के छह सौ गांवों में संकल्प अनुष्ठान आयोजित किया जाएगा। दिसंबर के बाद के आंदोलन की रूपरेखा जनवरी में आहूत संत धर्म संसद में तय किया जाएगा। विहिप वर्षों से संसद में कानून बनाकर भव्य मंदिर का मार्ग प्रशस्त करने की मांग हर वर्ष लाखों गांव में राम उत्सव करके उठाता रहा है।