शाहगंज में फिर टूटी मिली रेल पटरी, बड़ा हादसा टला

आउटर पर ही रोकी गयी ट्रेन किसान एक्स्रपेस

जौनपुर : शाहगंज कोतवाली थानाान्तर्गत शाहगंज रेलवे स्टेशन से तकरीबन दो किलोमीटर आगे शानिवार सुबह टूटी पटरी मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने गेटमैन को पटरी टूटे होने की जानकारी दी। गेटमैन ने सक्रियता दिखाते हुए इसकी जानकारी आरपीएफ कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार दी। मौके पर पहुंचे सिपाही ने टूटी पटरी देख कर स्टेशन मास्टर समेत अन्य अधिकारियों को अवगत कराया। इतने में सुबह 8:27 पर शाहगंज स्टेशन से किसान एक्सप्रेस निकल चुकी थी, जिसे आऊटर पर एक घंटा रोका गया। इसके अलावा बेलवाई की तरफ से आने वाली ट्रेनों को भी अलग-अलग स्थानों पर रोक दिया गया। मौके पर पहुंचे पीओडब्लूआई कर्मचारियों ने एक घंटे बाद रेलवे लाइन को दुरुस्त किया। इसके बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका।

इससे पहले अभी गुरुवार को ही शाहगंज स्टेशन के पार्सल के करीब टूटे ट्रैक की वजह से बड़ा हादसा टल गया था। आज फिर शाहगंज रेलवे स्टेशन पर टूटी पटरी की जानकारी मिलते ही रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, और आनन-फानन में पूरी टीम मौके पर पहुंचकर पटरी ठीक करने का काम शुरू कर दिया और जल्दी उसे जोड़ भी दिया। आएदिन रेलवे ट्रैक टूटने की जानकारी होने के बावजूद रेलवे महकमा पटरियों की मरम्मत का कार्य व पेट्रोलिंग देखने का कार्य सुचारू रूप से नहीं करवा रहा है। इस तरह से आए दिन बड़ी रेल दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है। वहीं इस प्रकरण में मौके पर पहुंचे कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जैसे ही हमको इसकी जानकारी मिली, तत्काल हमने उच्च अधिकारियों को सूचित किया और मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने कर्मचारियों की मदद से पटरी को जोड़ने का काम करवाया। इसके बाद रेलों का आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो सका।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com