सहारा इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सुब्रत रॉय सहारा का 14 नवबंर को मुंबई में निधन हो गया. सुब्रत रॉय कभी अपनी दौलत और शानों शौकत के लिए जाने जाते थे. लखनऊ से लेकर दुनिया के कई देशों तक उनका कारोबार फैला था, उन्होंने अपने बिजनेस को जमीन से लेकर आसमान तक फैला दिया था. लेकिन एक समय आया जब उन्हें जेल भी जाना पड़ा. एक समय था जब सहारा इंडिया देश की दूसरे नंबर की सबसे ज्यादा नौकरी देने वाली कंपनी थी.
टाइम मैगजीन ने 2004 में सहारा के नाम ये उपलब्धि लिखी थी. तब सहारा में करीब 12 लाख कर्मचारी काम करते थे. सुब्रत रॉय ने मात्र 2000 रुपये से अपने व्यापार की शुरूआत की थी. इस पूंजी के सहारे उन्होंने लाखों करोड़ तक का सफर तय किया.
जानें कितनी है ‘सहाराश्री’ सुब्रत रॉय की संपत्ति
साल 2015 में फोर्ब्स ने उनकी कुल संपत्ति करीब 10 अरब डॉलर बताई थी. हालांकि, फोर्ब्स ने मीडिया रिपोर्ट्स और अफवाहों को आधार पर उनकी संपत्ति के बारे में बताया था. हालांकि, सहारा ग्रुप की वेबसाइट के मुताबिक, सहारा ग्रुप के पास करीब 2.59 लाख करोड़ रुपये की नेटवर्थ है. सहारा ग्रुप की वेबसाइट पर दिए आंकड़ों के मुताबिक, सहारा ग्रुप के पास 9 करोड़ निवेशक हैं.
जबकि कंपनी के पास कुल पूंजी दो लाख 59 हजार 900 करोड़ रुपये की है. इसके अलावा उनके पास करीब 30,970 एकड़ का लैंडबैंक भी है. यही नहीं सहारा के पास देशभर में 5000 से ज्यादा इकाइयां हैं. जिसमें लखनऊ का सहारा शहर से लेकर देश भर में फैले कंपनी के ऑफिस, मॉल और इमारतें भी शामिल हैं.
कौन होगा सहारा परिवार का मुखिया
सुब्रत रॉय सहारा अपने पीछे पत्नी और दो बेटे को छोड़ कर गए. ऐसे में पूरी संभावना जताई जा रही है कि सहारा ग्रुप का कारोबार परिवार के इन्हीं में से किसी एक सदस्य के पास जाएगा. हालांकि सुब्रत रॉय ने कभी कोई अपना उत्तराधिकारी घोषित नहीं किया और ना ही सहारा ग्रुप के तरफ से अभी नए उत्तराधिकारी को लेकर कोई बात सामने आई है.
हर बिजनेस में सफल हुए थे रॉय
एक जमाने में सहाराश्री के नाम से विख्यात सुब्रत रॉय ने जिस बिजनेस में हाथ आजमाया उसी में भारी सफलता हासिल की, उन्होंने आईपीएल, होटल, एयरलाइंस में भी हाथ आजमाया. जब उनके सितारे बुलंदियों पर थे उस समय उन्होंने तेजी से अपने कारोबार का विस्तार किया. उन्होंने फाइनेंस कंपनियों से व्यापार की शुरूआत की और सहारा ग्रुप, सहारा एयरलाइन बिजनेस, अंबे वैली के अलावा लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट और लंदन-न्यूयार्क में होटल भी खोले. यही नहीं सुब्रत रॉय ने आईपीएल टीम के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम को लंबे समय तक स्पांसर किया. इसके अलावा फॉर्मूला वन टीम और मीडिया जगत भी उनके व्यापार का हिस्सा रहा.