लखनऊ, 12 नवंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप दीपावली के पावन पर्व पर धनतेरस से लेकर बड़ी दीपावली तक पूरे प्रदेश को कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की गई। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉक्टर आशीष कुमार गोयल ने बताया की विद्युत मांग के अनुरूप कॉर्पोरेशन ने पहले ही अनुमान करके विद्युत की प्रयाप्त व्यवस्था कर रखी थी, इसलिए कहीं भी किसी भी स्तर पर विद्युत की कोई कमी नहीं हुई और सभी क्षेत्रों को 9 तारीख की शाम से 13 तारीख की सुबह तक अनवरत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की गई।
15200 मेगावाट की पीक डिमांड को किया पूरा
उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण प्रदेश में कंट्रोल रूम के माध्यम से तथा 1912 पर आने वाली सूचनाओं को तुरंत संज्ञान में लेकर विद्युत आपूर्ति की बाधाओं को भी तत्काल दूर कर आपूर्ति सुनिश्चित की गई। दिवाली के दिन लगभग 15200 मेगावाट की पीक डिमांड गई जिसे पावर कारपोरेशन ने आपूर्ति करके पूरा किया। दिन भर अध्यक्ष स्वयं तथा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी विद्युत आपूर्ति पर नजर रखे हुए थे। अध्यक्ष ने दीपावली के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए कॉरपोरेशन और वितरण निगम के अधिकारियों और कार्मिकों को बधाई दी है।