नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाला मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं होंगे। केजरीवाल ने गुरुवार सुबह ईडी को मेल के जरिए अपना जवाब भेजकर बता दिया है कि पहले से मध्य प्रदेश में आज उनका राजनीतिक कार्यक्रम तय है है। चुनावी व्यस्तता की वजह से वह अभी ईडी दफ्तर नहीं आ सकेंगे। केजरीवाल ने ईडी को भेजे अपने जवाब में कहा है कि ईडी का समन नोटिस अवैध और राजनीति से प्रेरित है। यह नोटिस बीजेपी के इशारे पर भेजा गया था। नोटिस यह सुनिश्चित करने के लिए भेजा गया था कि मैं चार राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए ना जा सकूं। ईडी को तुरंत इस नोटिस को वापस लेना चाहिए। बता दें कि, केजरीवाल अब कब ईडी दफ्तर जाएंगे या इस पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। ईडी ने केजरीवाल को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी द्वारा केजरीवाल को शराब नीति घोटाला मामले में पूछताछ के लिए तलब किए जाने से ‘आप’ आग बबूला है। ‘आप’ नेताओं को अब केजरीवाल की गिरफ्तारी का डर सता रहा है।
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने मंगलवार को भाजपा पर ‘आप’ नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने का प्रयास करने का आरोप लगाया था। आतिशी ने कहा था कि हर तरफ से जानकारी मिल रही है और खबर आ रही है कि 2 नवंबर को जब अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश होंगे तो ईडी उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल देगी। इससे पहले सीबीआई ने लगभग छह महीने पहले अप्रैल में इस मामले में केजरीवाल से लगभग नौ घंटे तक पूछताछ की थी। सीबीआई ने केजरीवाल से लगभग 56 सवाल पूछे गए थे। पूछताछ के बाद केजरीवाल ने पूरे मामले को बेबुनियाद, मनगढ़ंत और ‘आप’ को खत्म करने का प्रयास करार दिया था।