परिवहन निगम में क्षेत्रीय प्रबंधकों के हुए तबादले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम हित मेें प्रशासनिक आधार पर क्षेत्र के अधिकारियों का स्थानान्तारण किया गया है। निगम के जनसम्पर्क अधिकारी अनवर अंजार ने बताया कि एम0के0 त्रिवेदी, प्रभारी क्षेत्रीय प्रबन्धक, हरदोई क्षेत्र को प्रभारी क्षेत्रीय प्रबन्धक, आगरा क्षेत्र, जेड0ए0 नोमानी, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, बुलन्दशहर डिपो, गाजियाबाद को प्रभारी क्षेत्रीय प्रबन्धक, अलीगढ क्षेत्र, मोहल लाल, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, कांसगज डिपो, अलीगढ़ क्षेत्र को प्रभारी क्षेत्रीय प्रबन्धक हरदोई क्षेत्र में तैनात किया गया।

इसी क्रम में विनोद कुमार शुक्ला, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक(कार्मिक) बरेली क्षेत्र को मथुरा डिपो, आगरा क्षेत्र, आलोक दास, यातायात अधीक्षक, गाजियाबाद क्षेत्र को बुद्धविहार डिपो, अलीगढ़ क्षेत्र में सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक के पद पर, कपिल देव, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, फजलगंज डिपो, कानपुर क्षेत्र को बाह डिपो, आगरा क्षेत्र में तैनात किया गया। ए0के0 सिंह, यातयात अधीक्षक,सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक बाह डिपो, आगरा क्षेत्र को कासगंज डिपो, अलीगढ़ क्षेत्र में तैनात किया गया। धीरज सिंह, यातायात अधीक्षक, गाजियाबाद क्षेत्र को सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक बुलन्दशहर डिपो, गाजियाबाद क्षेत्र में तैनात किया गया। गोपाल दयाल यातायात अधीक्षक, हरदोई क्षेत्र को सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक भौसाली डिपो, मेरठ क्षेत्र में तैनात किया गया।

अनिल कुमार अग्रवाल, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, भैसाली डिपो को सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, मेरठ सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लि0, मेरठ में तैनात किया गया। ओम प्रकाश ओझा, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक (प्राविधिक) सम्बद्ध निगम मुख्यालय को सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, वाराणसी (आर) डिपो, वाराणसी क्षेत्र में तैनात किया गया। हरे कृष्ण मिश्रा, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, वाराणसी (आर) डिपो, वाराणसी क्षेत्र को क्षेत्रीय प्रबन्धक कार्यालय, वाराणसी क्षेत्र में तैनात किया गया।

अरूण कुमार श्रीवास्तव, सहायक विधि अधिकारी, परिवहन निगम मुख्यालय लखनऊ को वाराणसी क्षेत्र में तैनात किया गया। शशि रानी, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक (कार्मिक), कानपुर क्षेत्र को सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, फजलगंज डिपो में तैनात किया गया। सुदेश निगम, यातायात अधीक्षक, कानपुर क्षेत्र को प्रभारी सहायक प्रबन्धक, हाथरस डिपो, अलीगढ़ क्षेत्र में तैनात किया गया है। एस0के0 बनर्जी, प्रभारी प्रधान प्रबन्धक(संचालन), को झॉसी क्षेत्र का नोडल अधिकारी एवं संदीप लाहा प्रबन्धक(संचालन) को आजमगढ़ क्षेत्र का नोडल अधिकारी नामित किया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com