नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया स्वयं विधानसभा चुनाव लड़ने से मना करने की मीडिया में आई खबरों को पूर्णत: निराधार और आधारहीन बताया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि शुक्रवार सुबह से एक खबर कुछ मीडिया संस्थानों की ओर से प्रसारित की जा रही है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को भोपाल में कोर कमेटी की बैठक में स्वयं विधानसभा चुनाव लड़ने से मना किया है। यह खबर पूर्णतः आधारहीन व फर्जी है।