मनीला। फिलीपींस की राजधानी मनीला में शुक्रवार को भूकंप से दहशत फैल गई। यूएस भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप के झटकों से इमारतें हिल गईं। स्थानीय अधिकारियों ने संभावित क्षति से इनकार नहीं किया है। उन्होंने और भी झटकों की चेतावनी दी। यूएस भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा है कि यह भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 8:24 बजे आया। झटकों की वजह से लोगों को इमारतों से भागना पड़ा।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मंगलवार शाम भी मनीला में भूकंप के तेज झटके महूसस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र मनीला से 524 किलोमीटर उत्तर की तरफ था।