लखनऊ : राजधानी लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्रियों के द्वारा खाली किये गए बंगलों का एलॉटमेंट शुरू हो गया है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और समाजवादी सेकुलर मोर्चा के संयोजक शिवपाल यादव को राजधानी लखनऊ में नया बंगला एलॉट हो गया है। लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर 6 नंबर बंगला उनको दिया गया है। कभी यह बंगला बसपा सुप्रीमो मायावती का हुआ करता था। इसके ठीक बगल में मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड, जो समाजवादी पार्टी की युवा इकाई है, उसका दफ्तर है।
शिवपाल यादव ने इस बंगले कर निरीक्षण कर लिया है और बंगला उन्हें पसंद भी आया। सूत्रों के अनुसार विजयादशमी के दिन शिवपाल इस बंगले में शिफ्ट हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि शिवपाल यादव ने राज्य संपत्ति विभाग को बंगले के लिए पत्र लिखा था। उन्होंने 5 बार के विधायक होने के नाते टाइप 6 का आवास देने की मांग की थी, जिसे स्वीकार कर उन्हें बड़ा तोहफा दिया गया है। उनको विधायक की हैसियत से सरकारी बंगला मिला है। सियासी गलियारे में चर्चा है कि सपा से बगावत का यूपी सरकार ने उनको बड़ा तोहफा दिया है।