हांगझू। भारत की ज्योति वेन्नम सुरेखा और प्रवीण ओजस देवताले बुधवार को एशियाई खेलों में मिश्रित टीम कंपाउंड तीरंदाजी के फाइनल में पहुंच गए हैं।
भारतीय तीरंदाज ज्योति-प्रवीण ने कजाकिस्तान के एडेल ज़ेक्सेनबिनोवा और एंड्रे ट्युटुन्टो को 159-155 से हराया।
इससे पहले यह जोड़ी बुधवार को मलेशियाई टीम को 158 – 155 के स्कोर से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची थी।
मिश्रित टीम कंपाउंड तीरंदाजी का पदक मैच जल्द ही शुरू होगा। रिकर्व मिश्रित टीम भी एक्शन में होगी और पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेगी।
वहीं, आज सुबह 35 किमी रेस वॉक मिश्रित टीम स्पर्धा में भारत ने कांस्य पदक जीता। राम बाबू और मंजू रानी की टीम ने 5:51:14 के समय के साथ हांगकांग को पछाड़कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
चीन ने 5:16:41 के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि जापान ने 5:22:11 के समय के साथ रजत पदक जीता।
भारत ने अब तक इन खेलों में कुल 70 पदक जीत लिये हैं, जिनमें 15 स्वर्ण, 26 रजत और 29 कांस्य पदक शामिल हैं।