गंगा एक्ट को लेकर कई दिनों तक अनशन पर रहने के बाद प्रोफेसर जीडी अग्रवाल उर्फ स्वामी सानंद के निधन पर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्वामी सानंद की लड़ाई को आगे ले जाने की बात कही है। राहुल ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा ‘मां गंगा के सच्चे बेटे प्रो जीडी अग्रवाल नहीं रहे। गंगा को बचाने के लिए उन्होंने स्वयं को मिटा दिया। हिंदुस्तान को गंगा जैसी नदियों ने बनाया है। गंगा को बचाना वास्तव में देश को बचाना है। हम उनको कभी नहीं भूलेंगे। हम उनकी लड़ाई को आगे ले जाएंगे।’गौरतलब है कि गुरुवार को गंगा रक्षा के लिए प्रभावी कानून बनाने और गंगा की अविरलता को लेकर 111 दिनों से अनशन पर बैठे स्वामी सानंद (86) का गुरुवार को निधन हो गया था। उनका ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उपचार चल रहा था। मंगलवार को उन्हें हरिद्वार स्थित मातृसदन से लाकर एम्स मे भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के अनुसार उनके शरीर में पोटेशियम और ग्लूकोज निचले स्तर पर आ गया था, इसकी वजह से गुरुवार दोपहर उन्हें हार्ट अटैक आ गया।
पीएम मोदी ने जताया दुख
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर प्रोफेसर जीडी अग्रवाल के निधन पर दुख व्यक्त किया। मोदी ने ट्वीट में कहा ‘शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण, विशेषकर गंगा स्वच्छता के प्रति उनका जुनून हमेशा याद रखा जाएगा। मेरी श्रद्धांजलि।’