नई दिल्ली : बॉलीवुड के मिस्टर परफेकनिस्ट आमिर खान ने ‘मी टू’ अभियान के तहत सुभाष कपूर की फिल्म ‘मुगल’ को छोड़ने का फैसला किया है। आमिर ने कहा कि वह ऐसे किसी व्यक्ति के साथ काम नहीं करेंगे, जिसके उपर दुर्व्यवहार जैसे आरोप लगे हों। यह जानकारी आमिर खान ने अपनी पत्नी किरण राव के साथ ट्वीटर पर जारी एक नोट में साझा की है। आमिर खान ने कहा कि आमिर खान प्रोडक्शंस हमेशा से जीरो टॉलरेंस पर चलता आ रहा है। इसलिए वह ऐसे किसी व्यक्ति के साथ काम नहीं करेंगे, जिसके उपर यौन शोषण या दुर्व्यवहार जैसे आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने लिखा कि क्रिएटिव लोग होने के नाते हम सामाजिक मामलों के हल निकालने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके साथ ही ऐसे मामलों में झूठे आरोपों की भी बराबर निंदा करते हैं।
उधर, सुभाष कपूर ने आमिर खान के बयान जारी करने के बाद उन पर पलटवार करते हुए कहा, ‘मैं आमिर और किरण राव के निर्णय का सम्मान करता हूं। यह मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन हैं। उन्होंने कहा कि वो अपने आपको कोर्ट में निर्दोष साबित करेंगे।’ उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में अभिनेत्री गीतिका त्यागी ने ‘जॉली एलएलबी’ के डायरेक्टर सुभाष पर आरोप लगाया था कि उन्होंने गीतिका के साथ छेड़छाड़ की थी और 2012 में उनके साथ रेप करने की कोशिश भी की थी। उसके बाद सुभाष कपूर को गिरफ्तार भी किया गया था। हालांकि बाद में सुभाष जमानत पर रिहा भी हो गए थे।