चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है। हैकरों ने फेसबुक पेज से हुड्डा की फोटो हटाकर न्यूज के नाम से दूसरी फोटो लगा दी है।
बुधवार की रात हैकरों ने हुड्डा के फेसबुक पेज हैक कर प्रोफाइल पिक्चर को बदल दिया तो उससे यह खबर फैल गई कि हुड्डा अपनी पार्टी में कोई बड़ा धमाका करने वाले हैं। बाद में पता चला कि हुड्डा का किन्हीं अज्ञात हैकरों ने फेसबुक पेज हैक कर लिया है। हुड्डा के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार हैक हुए पेज को रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है। हुड्डा की आईटी टीम इसमें लगी है। बताया जा रहा है कि इसमें तीन से चार दिन का समय लग सकता है। उल्लेखनीय है कि करीब दो साल पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री का ट्वीटर अकाउंट भी हैक हो गया था।