नई दिल्ली : बोफोर्स मामले में दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा हिंदुजा बंधुओं को क्लीन चिट देने के 2005 के फैसले के खिलाफ दाखिल सीबीआई की अपील पर सुप्रीम कोर्ट 12 अक्टूबर को सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट की कॉज लिस्ट में इसे 12 अक्टूबर को सुनवाई के लिए लिस्ट किया गया है। ये याचिका जिस कोर्ट के सामने लिस्टेड की गई है, उसमें जस्टिस आर भानुमति और जस्टिस इंदिरा बनर्जी शामिल हैं। सीबीआई ने दो फरवरी को 13 साल की देरी के बाद ये अपील की थी। सीबीआई ने अपनी याचिका में कहा है कि एक टीवी चैनल द्वारा दिखाए गए स्टिंग आपरेशन के बाद इस मामले में नए तथ्य सामने आए हैं, इसलिए उनके आधार पर ये अपील दायर की गई है।
13 फरवरी को जस्टिस एएम खानविलकर ने इस याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था। सुनवाई के दौरान सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि उसने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। वह याचिका कुछ तकनीकी खामियों की वजह से लिस्टेड नहीं हुई । पिछली 16 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता और वकील अजय अग्रवाल से पूछा था कि बोफोर्स मामले की जांच की मांग करने वाली उनकी याचिका क्यों न खारिज कर दी जाए? अजय अग्रवाल ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि इस मामले में नये सबूत मिले हैं। अजय अग्रवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। ये मामला सुप्रीम कोर्ट में पिछले 12 वर्ष से लंबित है।