शिवपाल यादव बोले, जाति के आधार पर पक्षपात न करे योगी सरकार

नोएडा पुलिस गोलीकांड के पीड़ित परिवार को दी एक लाख की आर्थिक मदद

लखनऊ : समाजवादी सेक्युलर मोर्चा ने उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की गई कायरतापूर्ण एवं बर्बरतापूर्ण हिंसा की कठोर निंदा की है। फरवरी 2018 में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा नोएडा सेक्टर 122 के निवासी 27 वर्षीय निर्दोष जितेन्द्र यादव को बर्बरतापूर्वक गोली मारकर शय्याग्रस्त कर दिया गया था। समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार जाति व धर्म के आधार पर पक्षपात न करे। उन्होंने कहा कि दोहरा मापदंड न अपनाते हुए पीड़ित परिवार को कम से कम एक करोड़ की आर्थिक सहायता एवं सरकारी नौकरी तुरन्त दी जाए। समाजवादी सेक्युलर मोर्चा की ओर से पीड़ित जितेन्द्र यादव के परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद की है।

उन्होंने कहा कि यह कुकृत्य पुलिस द्वारा किया गया है इस कारण पीड़ित परिवार पर समझौते के लिए दबाव बनाया जा रहा है एवं आरोपियों के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही में हीलाहवाली बरती जा रही है। इसके अतिरिक्त यह भी ज्ञात हुआ है कि पीड़ित परिवार की सरकार द्वारा कोई भी आर्थिक मदद नहीं की गई है, जबकि इसी प्रकार के अन्य मामलों में सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद एवं परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी दी गई है। समाजवादी सेक्युलर मोर्चा सरकार से यह आग्रह करता है कि मामले की उच्च स्तरीय एजेंसी द्वारा जांच कराई जाए जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com