जेपी स्मृति सम्मान – 2018 से विभूषित किए जाएंगे- रविन्द्र सिंह, गौरी भैया, विंध्यवासनी कुमार, रामाधीन सिंह, रामसेवक यादव, नवीन श्रीवास्तव और अभिमन्यु.

चन्द्रशेखर चबूतरा पर 11 अक्टूबर को लोकतन्त्र सेनानी समिति के तत्वाधान में आयोजित होने वाले जेपी जयन्ती समारोह में सम्मान स्मृति चिन्ह भेंट करेंगे विधान परिषद सदस्य श्री यशवन्त सिंह ।

लखनऊ। गुरुवार 11 अक्टूबर को लोकतन्त्र सेनानी समिति, उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में चन्द्रशेखर चबूतरा ( दारुल शफा, लखनऊ ) पर दिन के 11 बजे आयोजित जेपी जयन्ती समारोह में श्री रविन्द्र सिंह, श्री गौरी भैया, श्री विंध्यवासनी कुमार, श्री रामाधीन सिंह, श्री रामसेवक यादव, श्री नवीन श्रीवास्तव और श्री अभिमन्यु सिंह जेपी स्मृति सम्मान 2018 से विभूषित किए जाएंगे।

लोकतन्त्र सेनानी धीरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने बताया है कि विधान परिषद सदस्य एवं लोकतन्त्र सेनानी समिति के संरक्षक श्री यशवन्त सिंह इन लोगों को सम्मान स्मृति चिन्ह भेंट करेंगे। जेपी आन्दोलन के प्रथम पांत के हीरो श्री रविन्द्र सिंह और श्री गौरी भैया हमारे बीच नहीं हैं। इसलिए इनलोगों का सम्मान स्मृति चिन्ह इनके परिवार को दिया जाएगा। इसे ग्रहण करने के लिए श्री रविन्द्र सिंह के भतीजे और श्री गौरी भैया के पुत्र जयन्ती समारोह में आ रहे हैं।

जेपी आंदोलन में विशिष्ट योगदान करने वाले श्री विंध्यवासनी कुमार, श्री रामाधीन सिंह, श्री रामसेवक यादव तथा जेपी के विचारों में विशेष रुचि रखने वाले श्री नवीन श्रीवास्तव और श्री अभिमन्यु सिंह समारोह में खुद उपस्थित होकर हम लोगों का हौसला बढ़ाएंगे।

असमय हम लोगों के बीच से चले जाने वाले श्री रविन्द्र सिंह 1977 में विधायक और इसके पहले लख़नऊ और गोरखपुर विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष रहे हैं।

अपनी सक्रियता से जेपी के भी प्रिय रहे बागी बलिया के गौरव श्री गौरी भैया कई बार विधायक रहे, उत्तर प्रदेश सरकार में मन्त्री रहे, फिर भी सादगी और सरलता के पर्याय बने रहे।

आपातकाल के विरोध में चले भूमिगत आंदोलन के प्रमुख लोगों में रहे श्री विंध्यवासनी कुमार की पहचान सार्वजनिक जीवन में ईमानदार और अच्छे आदमी के रूप में है। वह विधान परिषद में भाजपा विधानमंडल दल के नेता भी रहे हैं।

नई पीढ़ी को इतिहास से अनवरत अवगत करा रहे श्री रामाधीन सिंह उत्तर प्रदेश के प्रथम मीसा बन्दी हैं। वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के महामंत्री भी रहे हैं और अध्यक्ष भी। सार्वजनिक जीवन में श्री सिंह की पहचान एक विद्वान स्वाभिमानी योद्धा की है।

लोकतन्त्र सेनानी कल्याण समिति, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष लोकतन्त्र सेनानी श्री रामसेवक यादव सुश्री मायावती सरकार द्वारा लोकतन्त्र सेनानी सम्मान निरस्त किए जाने के निर्णय के विरोध में हाईकोर्ट गए और सम्मान की इस लड़ाई में विजय हासिल किए।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री नवीन श्रीवास्तव लोकनायक जयप्रकाश नारायण के विचारों में विशेष रुचि रखते हैं और इसे जीने की कोशिश भी करते देखे जाते हैं।

अपना संस्थान चलाने वाले अभिमन्यु सिंह लोकतन्त्र सेनानी कल्याण समिति के कार्यक्रमों में दो दर्जन छात्र युवाओं के साथ आते हैं और नई पीढ़ी को बताते हैं कि अन्धकार में एक प्रकाश – जयप्रकाश जयपकाश।

लोकतन्त्र सेनानी धीरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने सभी साथियों से अपील की है कि वह समय से कार्यक्रम में पहुंचे। जेपी जयन्ती समारोह की शुरुआत जेपी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com