हिमालय के पांचवें धाम हेमकुंड साहिब और हिंदुओं के तीर्थस्थल लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट बुधवार दोपहर शीतकाल के लिए विधि-विधान से बंद कर दिए गए हैं। कपाटबंदी के उत्सव में शामिल होने के लिए बड़ी तादाद में यात्री घांघरिया पहुंच चुके हैं। गुरुद्वारा व लोकपाल मंदिरकी फूलों से भव्य सजावट की गर्इ।हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने की प्रक्रिया सुबह दस बजे आरंभ हो गर्इ थी। जिसके बाद सुखमनी साहिब पाठ के साथ सबद-कीर्तन, अरदास और हुक्मनामा हुआ। एक बजे गुरु ग्रंथ साहिब को पंच प्यारों की अगुआई में दरबार साहिब से सतखंड लाया गया और फिर गुरुद्वारा के कपाट बंद कर दिए गए।
कपाटबंदी के उत्सव में शामिल होने के लिए दिल्ली के सरदार जनक सिंह के नेतृत्व में दो हजार श्रद्धालुओं का जत्था घांघरिया पहुंचा। दूसरी ओर, लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट बंद करने के लिए भ्यूंडार के ग्रामीण हेमकुंड साहिब पहुंचे।