प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। ओपनिंग डे पर ही थिएटर के बाहर लोगों की भीड़ दिखाई दी। लेकिन इस बीच अब मेकर्स के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है।
लंबे समय से फिल्म आदिपुरुष विवादों में रही। लेकिन इसके बावजूद फिल्म रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि फिल्म आदिपुरुष को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। राम के रोल में नजर आए प्रभास की एक्टिंग की फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं। लेकिन ओपनिंग डे पर ही फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई। हांलाकि मेकर्स के लिए ये एक बड़ा सदमा है।
जब से आदिपुरुष का टीजर रिलीज हुआ है तो डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म एक के बाद एक नए विवादों में घिरती चली गई। पहले इस फिल्म के वीएफएक्स को लेकर काफी बवाल हुआ। जिसके बाद फिल्म की रिलीज डेट 12 जनवरी से 16 जून की गई। हालांकि फिल्म का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आया और फैंस इसको लेकर और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए। अब जब ये फिल्म थिएटर में रिलीज हो चुकी है तो कुछ ही घंटों में आनलाइन लीक हो गई। अब इससे मेकर्स के लिए एक बड़ी टेँशन ये चुकी है कि कहीं फिल्म के कलेक्शन पर इसका कोई बड़ा प्रभाव ना पड़े।
बता दें कि, फिल्म आदिपुरुष में प्रभास और कृति सेनन लीड रोल में हैं। जहां प्रभास ने भगवान राम का रोल निभाया तो वहीं कृति सेनन ने मां सीता की भूमिका निभाई। इसके अलावा सैफ अली खान ने रावण का रोल प्ले किया। सोशल मीडिया पर सैफ की एक्टिंग की फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं। खैर अब देखना होगा कि फिल्म को आने वाले दिनों में कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।