योगिनी एकादश बुधवार को

बुधवार, 14 जून को आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी (योगिनी एकादशी) है। इस तिथि पर घर-परिवार की सुख-समृद्धि की कामना से भगवान विष्णु के लिए व्रत-उपवास किया जाता है। मान्यता है कि जो लोग सालभर की सभी एकादशियों पर व्रत करते हैं, उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है।

धर्माचार्यों के अनुसार एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा करनी चाहिए। इस दिन बाल गोपाल का अभिषेक करें और माखन-मिश्री का भोग लगाएं। इस बार बुधवार और एकादशी का योग होने से विष्णु जी के साथ ही गणेश जी की भी विशेष पूजा जरूर करें। गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं। धूप-दीप जलाएं और श्री गणेशाय नम: मंत्र का जप करें।

इस साल आएंगी 26 एकादशियां

हिन्दी पंचांग के अनुसार एक माह में दो पक्ष होते हैं और हर पक्ष में एकादशी आती है। इस तरह 12 माह में कुल 24 एकादशियां आती हैं। जिस वर्ष में अधिकमास होता है, तब 26 एकादशियां आती
हैं। इस साल सावन महीने में अधिकमास रहेगा, इस कारण वर्ष में 26 एकादशियां रहेंगी।

स्कंद पुराण के वैष्वण खंड में एकादशी महात्म्य अध्याय है, इसमें सभी एकादशियों की महिमा बताई गई है। एकादशी पर व्रत करने से भक्त को भगवान विष्णु की विशेष कृपा मिलती है और जाने-अनजाने में किए गए पापों से मुक्ति मिलती है।

हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार योगिनी एकादशी का व्रत 14 जून, 2023 को रखा जाएगा। कहते हैं कि इस दिन व्रत रखने और विधिविधान से पूजा करने से व्यक्ति को अमोघ फल की प्राप्ति होती है। ज्योतिष शास्त्र में एकादशी के दिन कुछ उपायों और पूजा विधि के बारे में बताया गया है। कहते हैं कि इस दिन राशि अनुसार मंत्र जाप करने से व्यक्ति के जीवन में आ रहीं समस्त समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

राशि
 के अनुसार करें मंत्र जाप

मेष

मेष राशि वालों जातक योगिनी एकादशी के दिन ‘ऊँ गोविंदाय नमः’ और ‘ऊँ वामनाय नमः’ मंत्र का जाप करें।

वृष
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एकादशी के दिन इस राशि के जातक ‘ऊँ वामनाय नमः’ एवं ‘ऊं पद्मानाभय नमः’ मंत्र का जाप करें।

मिथुन

मिथुन राशि वालों को योगिनी एकादशी पर ‘ऊँ माधवाय नमः’ और ‘ऊँ नारायणाय नमः’ मंत्र का जाप करने से विशेष लाभ होगा।

कर्क
कर्क राशि के जातक ‘ऊँ केशवाय नमः’ और ‘ऊँ श्रीधराय नमः’ मंत्र का जाप करें जल्द ही लाभ मिलेगा।

सिंह

ज्योतिषीयों का कहना है कि सिंह राशि के जातक ‘ऊं पद्मानाभय नमः’ और ‘ऊं हृषिकेषाय नमः’ मंत्र का जाप करें। जल्द भगवान विष्णु की कृपा बरसेगी।

कन्या

कन्या राशि के जातक ‘ऊँ हृषिकेषाय नमः’ और ‘ऊँ श्रीधराय नमः’ मंत्र का जाप करें। इन मंत्रों के जाप से कन्या राशि वालों को विशेष लाभ होगा।

तुला

इस राशि के लोगों के लिए योगिनी एकादशी के दिन “ऊँ त्रिविकरमाय नमः” और ‘ऊँ मधुसूदनाय नमः’ मंत्र का जाप विशेष फलदायी रहेगा।

वृश्चिक

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के जातक ‘ऊँ केशवाय नमः’ और ‘ऊँ श्रीधराय नमः’ मंत्र का जाप करें।

धनु

इस राशि के जातकों के लिए योगिनी एकादशी तिथि पर ‘ऊँ माधवाय नमः’ और ‘ऊँ नारायणाय नमः’ मंत्र का जाप करने से शुभ फलों की प्राप्ति के बारे में बताया गया है।

मकर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मकर राशि के जातक ‘ऊं पद्मानाभय नमः’ और ‘ऊँ मधुसूदनाय नमः’ मंत्र का जाप करें। जल्द ही आपको जीवन की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।

कुंभ

कुंभ राशि के लोगों के जीवन में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए इन मंत्रों ‘ऊँ हृषिकेषाय नमः’ और ‘ऊँ श्रीधराय नमः’ का जाप फलदायी है।

मीन

मीन राशि वालों के लिए ‘ऊँ माधवाय नमः’ और ‘ऊँ नारायणाय नमः’ मंत्र का जाप शुभ फल प्रदान करेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com