तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एदापल्ली के. पलानीस्वामी ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने पीएम मोदी से पूर्व मुख्यमंत्री सी. एन. अन्नादुरई और जे जयललिता को मरणोपरांत भारत रत्न देने का आग्रह किया है। साथ ही एआईएडीएमके के संस्थापक एमजी रामचंद्रन के नाम पर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन का नाम रखने की मांग की है।पीएम से मिलने के बाद पलानीस्वामी ने बताया, ‘हमने आज प्रधानमंत्री के सामने अन्नादुरई और जयललिता को मरणोपरांत भारत रत्न देने का आग्रह किया है। साथ ही हम चाहते हैं कि चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन का नाम एम जी रामचंद्रन के नाम पर रखा जाए।’ सीएम पलनिसामी ने किसी पार्टी के साथ गठबंधन के सवाल पर कहा कि चुनावों की घोषणा होने के बाद गठबंधन पर फैसला होगा।’
क्या तमिलनाडु में भी पेट्रोल डीजल के दामों में राज्य सरकार कटौती करेगी? इसके जवाब में पलानीस्वामी ने कहा कि हमें राज्य में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के लिए धन की जरूरत है। हमारी वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए, हम राज्य में ईंधन की कीमतों को कम करने का फैसला करेंगे।