आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जोर-सोर से डूबे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उस वक्त सकते में आ गए थे जब मध्यप्रदेश में उनकी हालिया रैली में एक ब्लास्ट हो गया था। इस दौरान उनके साथ मध्यप्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और कांग्रेस के युवा नेता ज्योतिराव सिंधिया भी मौजूद थे। दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कल मध्यप्रदेश के जबलपुर में अपनी चुनावी रैली कर रहे थे। इस दौरान पार्टी के कुछ युवा कार्यकर्ताओं ने रैली के दौरान आरती उतार कर उनका स्वागत करने की योजना बनाई थी। लेकिन जब वे आरती लेकर राहुल गाँधी के रथ की ओर रवाना हो रहे थे तो उनकी आरती अचानक वहां लगे गुब्बारों के संपर्क में आ गई। गुबारों में हलोजन गैस भरी होने की वजह से गुब्बारों में ब्लास्ट हो गया और अचानक से बम ब्लास्ट जैसी आवाज आई।
इस घटना से रैली में मौजूद जनता के साथ-साथ राहुल गाँधी, कमलनाथ और अन्य नेता भी कुछ पल के लिए सहम गए थे। हालंकि मामले की सच्चाई जानने के बाद सभी जनता सामान्य स्थिति में आ गई और रैली फिर आगे बढ़ गई। इस घटना के दौरान थोड़ी भगदड़ भी मची थी लेकिन पुलिस और एसपीजी ने जल्द ही स्थिति पर नियंत्रण पा लिया था।