पाकिस्तान में भले सत्ता बदल जाए, सरकार बदल जाए लेकिन उसकी शैतनी हरकतें नहीं बदल सकती। इमरान खान के सत्ता संभाले के बाद से पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अपनी नपाक हरकतें तेज कर दी है। उत्तरी कश्मीर में एलओसी के पार स्थित लांचिग पैडों से 250 से ज्यादा आतंकी भारत में घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं और मौका मिलते ही ये कभी भी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कर सकते हैं। घाटी में तैनात सेना की 15 कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल एके भट ने दावा किया कि सरहद पार करीब 250 से अधिक आतंकी भारत में दाखिल होने के लिए तैयार बैठे हैं। वर्तमान में रियासत में 300 आतंकी सक्रिय हैं। कोशिश है कि इस संख्या को 100 तक पहुंचा दिया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि हम आतंकियों को खत्म करके रहेंगे।शनिवार को कुपवाड़ा के केरन में पत्रकारों से बात करते हुए एके भट ने कहा कि 250 से अधिक आतंकी सीमा पर अलग-अलग लॉन्च पैड्स पर घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं। पूरी फौज हर जगह उन्हें रोकने के लिए सतर्क है। आने वाले महीनों में बर्फ के कारण रास्ते बंद हो जाएंगे। इसलिए आतंकियों की पूरी कोशिश होगी कि समय से पहले घुसपैठ कर लिया जाए। ऐसे में घुसपैठ की कोशिशों के बढ़ने की संभावना है। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तरी कश्मीर में दक्षिणी कश्मीर की तुलना में आतंकवाद में कमी है। दक्षिणी कश्मीर में युवाओं के लगातार आतंकवाद में शामिल होने पर कहा कि वह उत्तरी कश्मीर के लोगों का शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने आतंकवाद को कंट्रोल में रखा है। दक्षिणी कश्मीर के लोगों को आतंकवाद को नियंत्रण में रखने के लिए उत्तरी कश्मीर के लोगों से सीख लेने की सलाह देते हुए कहा कि वह उत्तरी कश्मीर के लोगों से सीख लें कि कैसे खुशहाली से देश आगे बढ़ सकता है।
लेफ्टिनेंट जनरल एके भट ने कहा कि आगामी निकाय और पंचायती चुनावों में ये आतंकी अपनी नापाक हरकतों में इजाफा कर सकते हैं ऐसे में हमारा मकसद पूरे इलाके में अमन शांति कायम रखने और शांतिपूर्वक तरीके से चुनाव कराने पर है।इसके लिए पुलिस और सीआरपीएफ के साथ पूरा तालमेल बनाए हुए हैं।