बहरीन शासन की तारीफ: भारतीय समुदाय का रखते विशेष ध्यान

(शाश्वत तिवारी) : केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन दो दिवसीय यात्रा पर आज बहरीन पहुंचे। श्री मुरलीधरन ने बहरीन के श्रम मंत्री जमील बिन मोहम्मद अली हुमैदान के साथ दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा की। बैठक में श्री मुरलीधरन और हुमैदान ने कौशल विकास पर ध्‍यान केंद्रित करते हुए भारतीय श्रमिकों के कल्‍याण और बहरीन के पेशेवरों के लिए आभार व्‍यक्‍त किया।

भारतीय सामुदायिक संगठनों और विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत भारतीयों से मुलाकात के बाद विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने ट्वीट किया कि बहरीन दूतावास द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में भारतीय समुदाय और भारत के दोस्तों के साथ बातचीत करके खुशी हुई, भारत और बहरीन के बीच दोस्ती के बंधन को मजबूत करने में उनकी सक्रिय भूमिका के लिए उनकी सराहना की।

मुरलीधरन ने बहरीन के सामाजिक विकास मंत्री ओसामा बिन अहमद खलाफ अल असफूर से भी मुलाकात कर आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की। भारतीय समुदाय का विशेष ध्यान रखने के लिए उन्होंने शासन के प्रति आभार व्यक्त किया। विदेश राज्यमंत्री ने बहरीनी विदेश मंत्रालय के राजनीतिक मामलों के उप मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन अहमद अल खलीफा के साथ बैठक कर व्यापक साझेदारी के विभिन्न पहलुओं तथा क्षेत्रीय और बहुपक्षीय घटनाक्रमों पर चर्चा की।

श्री मुरलीधरन की बहरीन की यह दूसरी यात्रा है। इससे पहले अगस्त 2021 में उन्होंने वहां की यात्रा की थी। वे बहरीन में कई विशिष्ट व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे। विदेश राज्यमंत्री आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में भारत-बहरीन नृत्य और संगीत समारोह का भी उद्घाटन करेंगे। इसका आयोजन बहरीन संस्कृति और पुरावशेष प्राधिकरण के सहयोग से बहरीन केरलीया समाजम और भारतीय दूतावास द्वारा किया जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com