राघवेन्द्र प्रताप सिंह : आगामी उत्तर पूर्वी वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023 के मद्देनजर उतर पूर्वी क्षेत्र में व्यापार एवं निवेश के अवसरों का पता लगाने के लिए भारत सरकार के उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव हरप्रीत सिंह ने हाल ही में नई दिल्ली के विज्ञान भवन एनेक्सी में भारत के द्विपक्षीय मंडलों एवं व्यापार संघों के साथ एक राउंड टेबल बातचीत की अध्यक्षता की।
इस राउंड टेबल बातचीत में अमेरिका, सार्क, यूरोपीय संघ, आसियान, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात, दुबई, जापान और फिनलैंड सहित 12 मंडलों अथवा संघों और 2 दूतावासों और उच्चायोगों की सक्रिय भागीदारी देखी गई।
गौरतलब है कि भारत सरकार का उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय अगस्त, 2023 में दिल्ली में पहले ‘नॉर्थ ईस्ट ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ यानी उतर पूर्वी वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। इसमें इन्वेस्ट इंडिया और फिक्की को क्रमशः इन्वेस्टमेंट फैसिलिटेशन पार्टनर और उद्योग पार्टनर के रूप में शामिल किया गया है।
इस शिखर सम्मेलन से पहले कई गतिविधियां आयोजित की जाएंगी जिनमें पूर्वोत्तर राज्यों में राउंड टेबल बातचीत (अप्रैल से मई) और मुंबई (29 मई), बांग्लादेश के ढाका (13 जून), हैदराबाद (23 जून) एवं कोलकाता (10 जुलाई) में रोड शो शामिल हैं। इन रोड शो के एजेंडे में भारत के आठ पूर्वोत्तर राज्यों में निवेश के अवसरों पर ध्यान केंद्रित करते हुए बी2बी एवं बी2जी बैठक, राउंड टेबल सम्मेलन और पैनल चर्चा शामिल हैं। यह शिखर सम्मेलन जिन क्षेत्रों पर केंद्रित होगा उनमें पर्यटन एवं आतिथ्य सेवा, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा, हथकरघा एवं हस्तशिल्प, फार्मास्यूटिकल्स, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा एवं कौशल विकास, आईटी / आईटीईएस, मनोरंजन, खेल, चाय, ऊर्जा आदि शामिल हैं।