सऊदी अरब में महिलाओं के गाड़ी चलाने के अधिकार के लिए संघर्ष करने वाली चार प्रमुख मानवाधिकार कार्यकर्ताओं सहित सात लोगों पर ‘विदेशी संगठनों’ के साथ काम करने के आरोप लग रहे हैं. इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सरकार समर्थित मीडिया संगठनों ने संस्था के कार्यकर्ताओं को विश्वासघाती और राजद्रोही बताते हुए उनकी तस्वीरों को सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में प्रकाशित किया है. सऊदी अरब में अगले महीने महिलाओं के गाड़ी चलाने पर लगे प्रतिबंध को हटाने की तैयारी हो रही थी लेकिन इसी बीच कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारियां हो गई.
गृह मंत्रालय ने गिरफ्तार लोगों के नाम नहीं बताये है. हालांकि मंत्रालय ने कहा कि उनके खिलाफ ‘ विदेशी संगठनों ’ से संपर्क किये जाने और सरकार को अस्थिर करने की साजिश के साथ विदेशी संस्थाओं को रुपये उपलब्ध कराये जाने की जांच की जा रही है.