वरुण धवन शशांक खेतान की फिल्म रणभूमि में अभिनय करने वाले थे। शशांक की दो फिल्में बद्रीनाथ की दुल्हनियां और हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां में वरुण ने ही अभिनय किया था। यही वजह है कि उनकी आने वाली फिल्म रणभूमि में भी वरुण ही थे।लेकिन खबर है कि फिलहाल इस फिल्म की मेकिंग रोक दी गई है। हालांकि जागरण डॉट कॉम ने जब धड़क की रिलीज के वक़्त शशांक से बातचीत की थी तो उन्होंने यही कहा था कि वह अब धड़क के बाद रणभूमि की मेकिंग में ही जुड़ेंगे। लेकिन नई खबर के मुताबिक फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म पर रोक लगा दिया है। और अब वह दूसरी फिल्म की मेकिंग में जुड़ गए हैं। जी हां, शशांक ने एक स्पाई फिल्म का कंसेप्ट करण और वरुण दोनों को सुनाया है और दोनों को फिल्म का ये कंसेप्ट बहुत पसंद भी आया है। यही वजह है कि अब करण भी चाह रहे हैं कि पहले इसी फिल्म का निर्माण किया जाए। फिल्म अगले साल फ्लोर पर जाएगी। फिलहाल वरुण कलंक फिल्म की मेकिंग में जुटे हुए हैं। इस एक्शन फिल्म के लिए शशांक हॉलीवुड के स्टंट एक्सपर्ट की मदद भी लेने वाले हैं। शशांक ने खुद यह स्वीकारा भी है कि वह एक्शन फिल्म करना चाहते हैं। चूंकि अब तक लगातार उन्होंने लव स्टोरीज ही बनाई है। वहीं रणभूमि उनकी पीरियड फिल्म है, जिसमें काफी रिसर्च की जरूरत है, इसलिए वह चाहते हैं कि इस फिल्म पर पूरा वक़्त दें।