केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के दामों में 2.50 रुपये की कटौती करने के बाद भारतीय जनता पार्टी शासित 14 राज्यों ने भी 2.50 रुपये की कमी कर दी है, इनमें कुछ केंद्र शासित भी हैं। ऐसे में इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता मिल रहा है, इनमें हरियाणा, यूपी और राजस्थान है। वहीं, दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की ओर से वैल्यु एडेड टैक्स (वैट) दरों में कटौती न किए जाने के चलते यहां लोगों को सिर्फ 2.50 रुपये की राहत मिली है। ऐसे में नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल दिल्ली से भी सस्ता हो गया है। यह शायद पहला मौका है, जब एनसीआर के अन्य शहरों में दिल्ली की तुलना में सस्ता पेट्रोल और डीजल मिल रहा है।इससे आने वाले समय में दिल्ली के पेट्रोल पंपों को नुकसान भी झेलना पड़ सकता है, खासतौर से दिल्ली-यूपी और हरियाणा बॉर्डर पर बने पेट्रोल पंपों को। गौरतलब है कि दिल्ली को हरियाणा ने तीन ओर से घेरा हुआ है, जबकि एक तरफ से यूपी ने। ऐसे में दिल्ली-यूपी और हरियाणा बॉर्डर बने दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर शुक्रवार से ही भीड़ कम हो गई है। आलम यह है कि दिल्ली के लोग यूपी और हरियाणा के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल लेने के जा रहे हैं।
यूपी-दिल्ली बॉर्डर का हाल
यूपी के शहरों गाजियाबाद और नोएडा में दिल्ली से सस्ता पेट्रोल और डीजल मिल रहा है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा में 100 से अधिक पेट्रोल पंप हैं, जहां पर दिल्ली के वाहन चालक तेल डलवाने आ रहे हैं। गाजियाबाद में पेट्रोल-डीजल दिल्ली ही नहीं, बल्कि नोएडा से भी सस्ता है। ऐसें शहर में पेट्रोल 78.93 रुपये और डीजल 70.96 रुपये में मिल रहा है। इस तरह गाजियाबाद में दिल्ली से 2.57 रुपये सस्ता पेट्रोल और 1 रुपये 85 पैसे कम में डीजल मिल रहा है।
हरियाणा बॉर्डर पर भी यही स्थिति
यही नहीं एनसीआर में ही आने वाले हरियाणा के गुरुग्राम, सोनीपत, फरीदाबाद, बहादुरगढ़ जैसे जिलों में भी दिल्ली से सस्ता पेट्रोल मिल रहा है। दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में भी पेट्रोल और डीजल के दाम पहली बार कम हैं। गुरुग्राम में पेट्रोल 80.20 रुपये और डीजल 71.86 रुपये में है। फरीदाबाद में पेट्रोल की कीमत 80.45 रुपये और डीजल की 72.09 रुपये हैं।