पाकिस्तान से आजादी की मांग,हाथों में झंडे और पोस्टर लेकर की नारेबाजी

पाकिस्तान के हिस्से वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद में लोगों ने स्थानीय सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ एक बार फिर आवाज उठाई है. मुजफ्फराबाद जिले में कुछ लोगों ने शुक्रवार (5 अक्टूबर) को पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हाथों में झंडे और पोस्टर लेकर ‘हमें चाहिए आजादी’ के नारे लगाए. पाकिस्तान से आजादी की मांग,हाथों में झंडे और पोस्टर लेकर की नारेबाजीहाथों में झंडे और पोस्टर लेकर की नारेबाजी

पाकिस्तान से आजादी के नारे लगाते हुए कुछ लोगों के हाथों में पोस्टर भी दिखे. इस पोस्टर में कुछ चेहरे भी नजर आ रहे हैं, साथ ही उर्दू भाषा में कुछ लिखा हुआ था. हालांकि अब तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि पोस्टर में क्या लिखा हुआ था. वहीं, कुछ लोग हाथों में लाल रंग का झंडा लिए हुए नजर आए. 

पानी की समस्या से जूझ रहा है पीओके

दरअसल, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर इन दिनों पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहा है. नीलम नदी का पानी पंजाब की तरफ मोड़े जाने के कारण इलाके के लोगों को रोजाना के कामों में इस्तेमाल होने वाले पानी की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है. बता दें कि नीलम नदी का पानी पंजाब की तरफ इसलिए किया है, क्योंकि झेलम पावर प्रोजेक्ट को इसकी आवश्यकता थी. 

अक्सर उठती है अधिकारों के हनन को लेकर आवाज

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में अक्सर लोगों के अधिकारों के हनन को लेकर आवाजे उठती रहती हैं. पुलिस और स्थानीय अधिकारियों के अत्याचार की खबरें इंटरनेशनल मीडिया में आती रहती है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com