लखनऊ। निगोहा थाना की पुलिस और सर्विलांस की सयुंक्त टीम ने चार शातिर लुटरों को दबोचा है। पुलिस ने उन्हें उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वे लूट करने के लिए एक मकान के नीचे बैठे थे।
पुलिस उपायुक्त दक्षिणी राहुल राज ने शनिवार को वार्ता में बताया कि देर रात को निगोहा थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर गोसाईखेड़ा तिराहा के सुदौली रोड पर एक मकान के नीचे से चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है।
इनकी पहचान निगोहा निवासी अनिकेत सिंह, सुमित गौतम, सोहित सिंह, प्रखर सिंह उर्फ बदमाश उर्फ निशांत के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से तमंचा मय कारतूस और मोबाइल के अलावा नकदी बरामद की है। अभियुक्तों ने 15 मार्च को सुदौली मोड़ के आगे ग्राम गोसाई खेड़ा के पास से मोबाइल लूट की थी। पुलिस ने लूटे गए मोबाइल के लोकेशन के आधार पर इन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला है कि अभियुक्त दोबारा उसी स्थान पर लूट करने के इरादे से ताला लगे मकान के नीचे बैठे थे। लूट करने से पहले पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की गई है।