ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत, एशियाई बाजारों में भी गिरावट

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से आज कमजोर संकेत मिल रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट कमजोरी के साथ बंद हुआ था। वॉल स्ट्रीट के तीनों इंडेक्सों में गिरावट दर्ज की गई। यूएस फ्यूचर भी सपाट स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। हालांकि यूरोपीय बाजार ने पिछले कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ अपने कारोबार का अंत किया था। दूसरी और एशियाई बाजारों में आज शुरू से ही दबाव बना हुआ है। निक्केई इंडेक्स को छोड़ कर शेष सभी सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

पिछले कारोबारी सत्र के दौरान नैस्डेक 120.94 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,789.58 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.88 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 4,081.50 अंक के स्तर पर अपने पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डाओ जोंस भी 249.13 अंक यानी 0.73 प्रतिशत टूट कर 33,699.88 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दूसरी ओर यूरोप के बाजारों में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान तेजी देखने को मिली। यहां के सभी इंडेक्स बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.33 प्रतिशत मजबूत होकर 7,911.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.95 प्रतिशत की उछाल के साथ 7,188.36 अंक के स्तर पर अपने पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 111.37 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,523.42 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में आज सुबह से ही दबाव की स्थिति बनी हुई है। निक्केई इंडेक्स को छोड़ कर एशिया के सभी बाजारों में गिरावट का रुख बना हुआ है। एसजीएक्स निफ्टी फिलहाल 113 अंक यानी 0.63 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,817.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.28 प्रतिशत टूट कर 3,350.13 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 387.11 अंक यानी 1.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,237.25 अंक के स्तर पर बना हुआ है। अभी तक के कारोबार में ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.08 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 15,586.85 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। जबकि कोस्पी इंडेक्स 0.69 प्रतिशत लुढ़ककर 2,464.41 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.26 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 1,664.76 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 84.65 अंक यानी 1.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,812.72 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.60 प्रतिशत टूट कर 3,250.85 अंक स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं।

दूसरी ओर निक्केई इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 70.42 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की बढ़त लेकर 27,654.77 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com