जरा याद कीजिए कि आप पिछली बार अपने बच्चों के साथ स्कूल कब गए थे? ऐसा इसलिए क्योंकि अक्सर कई बार आप अपनी ऑफिस की व्यस्तताओं के कारण बच्चों के स्कूल नहीं जा पाते. इस कारण बस बच्चों की मां ही स्कूल जाती हैं. ऐसे में यदि आपकी बेटी/बेटा बेहद मासूमियत के साथ आपको अपने साथ स्कूल चलने के लिए कहें तो केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू से आप सीख ले सकते हैं.केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने इस आशय का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उनकी बेटी ने बेहद मासूमियत के साथ उनको स्कूल चलने के लिए कहा. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए रिजिजू ने कहा, ”देखिए किस तरह मेरी मासूम बेटी ने ग्रांडपेरेंट्स डे के दिन पहली बार मुझे अपने साथ स्कूल चलने के लिए किस तरह मनाया.”
इसमें वीडियो में उनकी बेटी कहती है, ”पापा कल ग्रांड पेरेंट्स डे है. लिहाजा आपको भी मेरे साथ स्कूल चलना चाहिए. मम्मी तो हमेशा मेरे साथ स्कूल जाती है. मेरी परफॉर्मेंस देखती है. मेरे डांस को भी देखती है लेकिन आप कभी मेरे स्कूल नहीं आए. पापा आप ऐसा कैसे कर सकते हैं.”
इस पर किरन रिजिजू ने अपनी बात रखते हुए कहा कि बेटा मैं आपके साथ स्कूल चलना चाहता हूं लेकिन काम के सिलसिले में आजकल मैं बहुत बिजी रहता हूं तो ऐसे में आप ही मुझे सुझाएं कि अपने बॉस से छुट्टी कैसे लूं. इस पर बेटी ने बहुत मासूमियत से जवाब देते हुए कहा, ”आपको अपने अपने ऑफिस में बॉस को यह बताना चाहिए कि मुझे अपनी बेटी के साथ स्कूल जाना है. फिर आपके बॉस आपसे कुछ नहीं कहेंगे.”