म्यांमार की एक अदालत ने नोबेल पीस पुरस्कार से सम्मानित लोकतंत्र समर्थक देश की अपदस्थ नेता आंग सान सू ची को चुनावी धोखाधड़ी में संलिप्तता का दोषी करार देते हुए उन्हें तीन साल कैद की सजा सुनाई।
जब से म्यांमार में सैन्य शासन आया है तब से देश में सू ची को कई अन्य मामलों में दोषी ठहराया जा चुका है और 17 साल की सजा सुनाई जा चुकी है। ऐसे में इस सजा के बाद उन्हें अब और अधिक समय जेल में काटना होगा। ची को अवैध रूप से वॉकी-टॉकी आयात करने और रखने, कोरोना वायरस संक्रमण के प्रतिबंधों का उल्लंघन करने, राजद्रोह तथा भ्रष्टाचार के पांच मामलों में पहले ही 17 साल जेल की सजा सुनाई जा चुकी है।
गौरतलब है कि सेना ने देश में 2023 में नए सिरे से चुनाव कराने की घोषणा की है। ऐसे में सू ची की ‘नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी’ का अस्तित्व भी खतरे में आ गया है।