भारत में बच्चों में टोमेटो फ्लू के लक्षण दिखाई देने लगे हैं। अब तक केरल में इस फ्लू से 82 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं। सभी संक्रमित पांच साल से कम उम्र के हैं।
मेडिकल जर्नल द लैंसेट रेस्पिरेटरी जर्नल के मुताबिक मई 2022 में केरल में ये फ्लू फैलना शुरू हुआ था, तब से लगातार इसके केस दर्ज किए जा रहे हैं।
टोमैटो फ्लू एक संक्रामक बीमारी है, जो एक से दूसरे बच्चे में भी फैल सकती है। इस फ्लू के फैलने के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि इसे चिकनगुनिया या किसी वायरस की वजह से होने वाली बीमारी माना जा रहा है।
इसके लक्षणों में तेज बुखार, शरीर में दर्द, जोड़ों में सूजन और थकान शामिल हैं। चिकनगुनिया की तरह कुछ मामलों में मतली, उल्टी, दस्त, बुखार, डिहाइड्रेशन, जोड़ों में सूजन और शरीर में दर्द होने जैसी परेशानी भी देखी जा सकती है।
इस संक्रमण को टोमैटो फ्लू नाम इसलिए दिया गया है क्योंकि इससे संक्रमित बच्चे के शरीर पर लाल फफोले दिखाई देते हैं जो धीरे-धीरे बढ़ते रहते हैं।