भारतीय राष्ट्रपति ने आईसीजी कर्मियों को राष्ट्रपति तटरक्षक मेडल एवं तटरक्षक मेडल को मंजूरी दी : ब्यूरो

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, जो सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर भी हैं, ने स्वतंत्रता दिवस 2022 की पूर्व संध्या पर विशिष्ट वीरता, कर्तव्य के प्रति असाधारण समर्पण और विशिष्ट / सराहनीय सेवा के लिए निम्नलिखित भारतीय तटरक्षक कर्मियों को राष्ट्रपति तटरक्षक मेडल (पीटीएम) और तटरक्षक मेडल (टीएम) को मंजूरी दे दी है।

राष्ट्रपति तटरक्षक मेडल (विशिष्ट सेवा) : आईजी श्री दिनेश राजपुत्रन, टीएम (0142-वी) (सेवानिवृत्त)

तटरक्षक मेडल (शौर्य) : कमांडेंट कुणाल चंद्रकांत नाइक (0637-वी)

तटरक्षक मेडल (मेधावी सेवा) :

  • डीआईजी श्री प्रशांत कुमार शर्मा (0396-एक्स)
  • डीआईजी श्री पंकज वर्मा (0465-ई)
  • श्री प्रकाश, पीएसई (ईआर), 07246-टी

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com