भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफमनमौला खिलाड़ी मनोज प्रभाकर को नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने अपनी अंतर्राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौंप दी है।
नेपाल क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में मनोज प्रभाकर श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर पुबुदु दासनायके की जगह लेंगे, जिन्होंने जुलाई में अपने पद से इस्तीफा देकर कनाडा की क्रिकेट टीम की जिम्मेदारी संभाली थी।
बता दें कि मनोज प्रभाकर ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजस्थान के मुख्य कोच का पद संभाला और फिर दिल्ली टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया। 59 साल के मनोज ने 2016 में टी20 विश्व कप के दौरान गेंदबाजी कोच के रूप में अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम के साथ काम किया था।
मनोज प्रभाकर ने अपने दौर में भारत के लिए 39 टेस्ट और 130 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे। वो भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी रहे थे।