वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एन कलाइसेल्वी को देश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक संगठन काउंसिल ऑफ साइंटफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा उन्हें डिपार्टमेंट ऑफ साइंटफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (DSIR ) के सचिव की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
उन्हें लिथियम आयन बैटरी के क्षेत्र में काम करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने ‘नेशनल मिशन फॉर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी’ में अहम योगदान भी दिए हैं। सोडियम-आयन/लिथियम-सल्फर बैटरी और सुपरकैपेसिटर के विकास पर उनके काम को मान्यता मिली है।
कलाइसेल्वी अभी तक तमिलनाडु के करईकुडी में सीएसआईआर-केंद्रीय विद्युत रासायनिक अनुसंधान संस्थान की निदेशक के रूप में कार्य कर रही थीं। कलाइसेल्वी ने 25 वर्ष से ज्यादा अनुसंधान कार्य मुख्यत: विद्युत रासायनिक ऊर्जा प्रणाली, खासतौर से इलेक्ट्रोड के विकास पर किए।
कलाइसेल्वी, शेखर मांडे का स्थान लेंगी, जो अप्रैल में सेवानिवृत्त हो गए हैं। मांडे के सेवानिवृत्त होने के बाद जैवप्रौद्योगिकी विभाग के सचिव राजेश गोखले को महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।