श्री सुविधा फाउण्डेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में ‘यूपी मैराथन’ 28 अगस्त को

  • मैराथन में कुल सात लाख रुपए की ईनामी राशि दांव पर
  • मैराथन और क्रासकंट्री दौड़ में फोटो फिनिश कैमरों का इस्तेमाल
  • टाइमिंग के लिए होगा ‘कंप्यूटर चिप’ का प्रयोग
  • भाग लेने के इच्छुक आनलाइन भी करा सकते है पंजीकरण

लखनऊ, 6 अगस्त 2022। उत्तर प्रदेश की प्रतिभाओं को आगे लाने तथा लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता जागृत करने के लिए श्री सुविधा फाउण्डेशन ट्रस्ट लखनऊ में 28 अगस्त को ‘यूपी मैराथन’ का आयोजन कर रहा है। इसमें राज्य ही नहीं देश के कई हिस्सों से महिला एवं पुरुष एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। मैराथन में कुल सात लाख रुपये की इनामी राशि रखी गई है। यह हाफ मैराथन यानी 21 किलोमीटर होगी। यह महिलाओं और पुरुषों के लिए है। इसके अलावा महिलाओं की पांच किलोमीटर और पुरुषों की दस किलोमीटर की क्रासकंट्री दौड़ भी होगी। खेलों और स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए तीन किलोमीटर की ‘सेलेब्रेटी दौड़’ भी आयोजित की जाएगी।

आज आयोजित एक प्रेस वार्ता में आयोजन सचिव समीर शर्मा ने बताया कि मैराथन में महिलाओं और पुरुषों के विजेताओं को पहले पुरस्कार के रूप में एक-एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। दूसरे स्थान पर रहने वाले एथलीटों को 75-75 हजार और तीसरे स्थान पर रहने वालों को 50-50 हजार रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे। साथ ही चौथे और पांचवें स्थान पर रहने वाले एथलीटों को 10-10 हजार और छठे से दसवें स्थान पर रहने वालों को पांच-पांच हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

यूपी मैराथन की आयोजन समिति के अध्यक्ष मृणाल सिन्हा ने बताया कि महिला एवं पुरुषों की क्रासकंट्री दौड़ में विजेताओं को 30-30 हजार रुपये, दूसरे स्थान पर रहने वालों को 20-20 हजार और तीसरे स्थान पर 10-10 हजार रुपये के नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि चौथे और पांचवें स्थान पर रहने वाले एथलीटों को पांच-पांच हजार और छठे से दसवें स्थान पर रहने वाले एथलीटों को दो-दो हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। सेलेब्रेटी दौड़ में लॉटरी सिस्टम से 50 प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।

मैराथन और क्रासकंट्री दौड़ में फोटो फिनिश कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही टाइमिंग के लिए ‘कंप्यूटर चिप’ भी इस्तेमाल की जाएगी। कंप्यूटर चिप मैराथन और क्रासकंट्री दौड़ में प्रदान की जाएगी। यह सिर्फ पांच सौ धावकों को ही दी जाएगी। इसके अलावा अत्याधुनिक स्टॉप वाच से मैनुअल टाइमिंग ली जाएगी।

दौड़ की मुख्य संयोजक डा.सुधा बाजपेयी ने बताया कि इस दौड़ को उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन और जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन लखनऊ ने मान्यता प्रदान कर दी है। उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन ने मैराथन के लिए डा. रंजन भाटिया को टेक्निकल डेलीगेट, श्री नरेंद्र कुमार को संयोजक और श्री बी.आर. वरुण को स्थानीय संयोजक नियुक्त किया है। दौड़ को कराने में एथलेटिक्स के क्वालीफाइड ऑफीशियल्स मदद करेंगे। ये क्वालीफाइड टेक्निकल ऑफीशियल जिला एथलेटिक्स संघ लखनऊ उपलब्ध करा रहा है। इस अवसर पर फिल्म बजरंगी भाईजान के प्रोड्यूसर राजेश भट्ट भी मौजूद थे।

दौड़ 28 अगस्त की सुबह 5.30 बजे 1090 चौराहा से शुरू होगी। हाफ मैराथन 1090 से शुरू होकर समतामूलक चौराहा, ताज होटल, भागीदारी भवन, जनेश्वर मिश्र पार्क, गोमती बंधा रोड होते हुए शहीद पथ तक जाएगी। वापस इसी मार्ग से होते हुए 1090 चौराहा पर समाप्त होगी। मैराथन मार्ग पर हर दो किलोमीटर पानी और इनर्जी ड्रिंग के बूथ होंगे। जहां वालेंटियर तैनात रहेंगे।

मैराथन के लिए टेक्निकल कमेटी का गठन किया गया है। इसके अध्यक्ष जाने माने कोच द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता श्री जेएस भाटिया हैं। अर्जुन पुरस्कार विजेता धावक गुलाब चंद, पूर्व अंतरराष्ट्रीय मैराथन धावक श्री शिव कुमार यादव, पूर्व अंतरारष्ट्रीय धावक एवं 400 मीटर बाधा दौड़ के राष्ट्रीय रिकार्डधारी रहे श्री भुवन सिंह, अंतरराष्ट्रीय जैवलिन थ्रोअर सुश्री सुमन देवी, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव श्री बी.आर वरुण समित के सदस्य हैं।

एथलीट www.upmarathonsuvidha.com वेबलाइट पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। 25 अगस्त तक पंजीकरण कराया जा सकता है।

पुरस्कार राशि

मैराथन : महिला एवं पुरुष

  • पहला पुरस्कार : 1,00,000 रुपये
  • द्वितीय पुरस्कार : 75,000 रुपये
  • तृतीय पुरस्कार : 50,000 रुपये
  • चौथा एवं पांचवां स्थान : 10-10 हजार रुपये
  • छठां से दसवां स्थान : 05-05 हजार रुपये

महिला व पुरुष क्रासकंट्री दौड़

  • पहला पुरस्कार : 30,000 रुपये
  • द्वितीय पुरस्कार : 20,000 रुपये
  • तृतीय पुरस्कार : 10-10 हजार रुपये
  • चौथा व पांचवा स्थान : 05-05 हजार रुपये
  • छठां से दसवां स्थान : 02-02 हजार रुपये

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com