मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एयर एशिया की उड़ान की शुरुआत पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए हाल ही में कहा है कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान में 9 एयरपोर्ट्स ऐक्टिव स्थिति में हैं। वहीं जल्दी ही यूपी 5 ऐक्टिव अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला देश का पहला राज्य हो जाएगा। लखनऊ वासी अब देश के हर कोने में जा सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में उड़ान योजना के अन्तर्गत 63 नए वायु मार्ग शुरू किये गये हैं। आने वाले समय में यह संख्या बढ़ाकर 108 मार्ग तक की जाएगी। उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के माध्यम से नागर विमानन के क्षेत्र में आधारभूत संरचना को बढ़ाने के लिए उड़ान योजना के अन्तर्गत 18 हवाई अड्डों का चयन किया गया है। इसमें करीब 1,121 करोड़ रुपये का व्यय होगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयर एशिया को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से देश की राजधानी दिल्ली, बेंगलुरु, गोवा से जोड़ने के लिए आभार भी व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2017 में लखनऊ का वायु संपर्क मात्र 15 शहरों तक सीमित था, लेकिन आज लखनऊ हवाई अड्डा 30 गंतव्यों के लिए वायु सेवाएं दे रहा है। आने वाले समय में उत्तर प्रदेश 5 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा संचालित करने वाला पहला राज्य होगा। यहां जारी एक सरकारी बयान के अनुसार योगी ने कहा कि साल 2017 से पूर्व प्रदेश में लखनऊ और वाराणसी के दो हवाई अड्डे पूरी तरह से तथा गोरखपुर और आगरा हवाई अड्डे आंशिक रूप से क्रियाशील थे, लेकिन आज प्रदेश में 9 हवाई अड्डे पूरी तरह से क्रियाशील हैं।